Saturday, December 21, 2024
HomeNATIONALलड़खड़ाती आवाज में सामने आया गोविंदा का पहला रिएक्शन, आज सुबह ही...

लड़खड़ाती आवाज में सामने आया गोविंदा का पहला रिएक्शन, आज सुबह ही लगी थी गोली

बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को आज सुबह 5 बजे के करीब गोली लग गई थी। बताया गया कि ये गोली किसी और ने नहीं मारी थी बल्कि उनकी लाइसेंसी बंदूक से ये गोली उन्हें गलती से लगी। बंदूक अचानक गिरने से उनके पैर में गोली लगी, जिसके चलते काफी खून बह गया और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये हादसा तब हुआ जब एक्टर सुबह कोलकाता जाने के लिए घर से निकल रहे थे। फिलहाल गोविंदा का इलाज अस्पताल में चल रहा है। ऑपरेशन कर के गोली निकाल दी गई है। अब एक्टर का बयान भी सामने आ गया है।

गोविंदा ने जारी किया बयान

गोविंदा ने लड़खड़ाती आवाज में अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा, आप लोगों के आशीर्वाद, मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा की वजह से ठीक हूं, गोली लगी थी पर अब निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर का, आदरणीय डॉक्टर अग्रवाल जी का और आप सब लोगों की प्रार्थना के लिए धन्यवाद। प्रणाम।’

दर्द में हैं गोविंदा

ये ऑडियो सुनकर आप समझ गए होंगे कि गोविंदा अभी काफी दर्द में हैं। उनकी आवाज में उनकी पीड़ा साफ झलक रही हैं। ऐसे वक्त में उनके लिए प्रार्थना करने वाले फैंस के लिए उन्होंने शुक्रिया अदा किया है। गोविंदा के पास अस्पताल में उनकी बेटी टीना मौजूद हैं। फिलहाल गोली निकाले जाने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच में लगी हुई है। पुलिस ने गोविंदा की बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है। बता दें, एक्टर का इलाज अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments