कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को बाप-बेटे ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। टीम नर्सरी के लिए जमीन का सर्वे करने आई थी। इस हमले में डिप्टी रेंजर प्रमोद कुमार निर्गुण और महिला वनकर्मी उर्मिला मार्को घायल हो गईं।
बेटे की चाह में हैवान बना पिता, 1 साल की मासूम को खिलाया जहरीला बिस्किट
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आछिमार गांव की है। बताया गया है कि पिता फोटू लाल और पुत्र बाबू लाल ने सर्वे के दौरान डिप्टी रेंजर और महिला कर्मी पर हमला किया। महिला कर्मी को धमकाकर उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा।
PM Modi ने सांसदों के लिए 184 नए बहुमंजिला फ्लैटों का किया उद्घाटन, लगाया सिंदूर का पौधा
वन विभाग की टीम ने इस मामले में सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कोरबा रेंजर मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले बाप-बेटे पहले भी जमीन को अपना बताकर विवाद कर चुके हैं और इसकी शिकायत पुलिस से पहले भी की जा चुकी थी।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।