Wednesday, March 12, 2025
HomeNATIONALNH पर रुकी कार से अचानक उठने लगी आग की लपटें, अंदर...

NH पर रुकी कार से अचानक उठने लगी आग की लपटें, अंदर बैठे शख्स की झुलस कर मौत

ओडिशा : ओडिशा के पारादीप में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की कार में ही झुलसकर मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को पारादीप के विश्वाली पंचायत के पितांबरपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार, OD05 AJ-8592 नंबर की एक आई-20 कार चलते-चलते अचानक काफी देर तक सड़क पर खड़ी हो गई, फिर उसमें आग लग गई।

‘रिमांड में मेरे साथ मेंटल एंड ओरल टॉर्चर, दी गई धमकी’, जज के सामने रोई सोना तस्करी में शामिल एक्ट्रेस रान्या राव

कार से आग की लपटें उठीं

घटना के समय कार सड़क पर खड़ी हुई। फिर देखते ही देखते कार से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने धुआं और आग की लपटों को देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब तक दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, तब तक कार में बैठे व्यक्ति की झुलसकर मौत हो चुकी थी।

मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू और तंत्र-मंत्र, 1500 करोड़ का भी गबन; 3 FIR

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

आग की लपटों में कार बुरी तरह जल गया। वहीं, उसमें बैठा शख्स पूरी तरह से झुलसकर मर गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार में आग तकनीकी खराबी के कारण लगी या फिर कोई साजिश थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि घटना के कारण का पता चल सके। हादसा देख स्थानीय लोग भी खौफ में आ गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments