Friday, February 21, 2025
HomeNATIONALकेरल के फुटबॉल स्टेडियम में लगी आग, आतिशबाजी के कारण घायल हुए...

केरल के फुटबॉल स्टेडियम में लगी आग, आतिशबाजी के कारण घायल हुए 30 लोग

केरल : केरल के मल्लपुरम में फुटबॉल स्टेडियम में आग लगने की घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां एरीकोड के फुलबॉल स्टेडियम में मैच का आयोजन किया गया था। इस दौरान स्टेडियम में पटाखे फूटने से 30 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। बता दें कि स्टेडियम में सेवेन्स फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होने वाला था। इस दौरान आतिशबाजी हो रही थी। पटाखे फूटने के बाद दूर-दूर तक फैल गए, जिससे मैदान के आसपास बैठ दर्शन भी घायल हो गए। घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यह घटना यूनाइटेड एफसी नेल्लीकुथ और केएमजी मावूर के बीच फाइनल मैच के दौरान घटी।

तीन विशाल मंच, PM-CM के साथ संतों की मौजूदगी, फिल्मी सितारों का जमघट… रामलीला मैदान में ऐसा होगा BJP सरकार का शपथ ग्रहण

कम्बामाला जंगलों में लगी आग

बता दें कि दूसरी तरफ केरल के पहाड़ी जिले वायनाड के कम्बामाला जंगलों में दावानल से घास के मैदान के एक हिस्से के नष्ट हो जाने के एक दिन बाद, मंगलवार को फिर मनंतावडी के पास उन्हीं पहाड़ियों में आग भड़क उठी। वन विभाग को संदेह है कि यह कोई ‘प्राकृतिक घटना’ नहीं थी। वन अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को अंदरूनी वन में लगभग 10 हेक्टेयर घास का मैदान आग से नष्ट हो गया। वन एवं अग्निशमन विभागों के अधिकारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, मंगलवार को एक बार फिर उसी पहाड़ी पर आग की लपटें फैल गईं।

केरल के फुटबॉल स्टेडियम में लगी आग, आतिशबाजी के कारण घायल हुए 30 लोग

वन अधिकारी ने कही ये बात

उत्तरी वायनाड के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) मार्टिन लोवेल ने एक वीडियो संदेश में इस घटना पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि आग प्राकृतिक नहीं प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई होगी, क्योंकि यह घटना जंगल के अंदर घास के मैदानों में हुई, जहां ऐसी आग आमतौर पर प्राकृतिक रूप से नहीं लगती है। अधिकारी ने कहा, ‘‘जब हमने स्थिति की जांच की, तो हम समझ पाए कि आग की घटनाएं उन दिनों में हुईं जब क्षेत्र में बाघ की समस्या थी। संदेह है कि जंगल में जानबूझकर आग लगायी गयी।’’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments