प. बंगाल के दार्जिलिंग में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस से टक्कर हो गई है. यह हादसा जलपाईगुड़ी के पास हुआ है. कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह जा रही थी. टक्कर के कारण कंचनजंगा ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं. इस हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और 25 लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख व्यक्त करते हुए पोस्ट किया है.
ममता बनर्जी ने एक्स पर इस हादसे के बारे में बात करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, “दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं. विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हमने युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है.”
मौके पर पहुंची एनडीआरफ की टीम और एंबुलेंस
कंजनजंगा एक्सप्रेस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी ने सिग्नल पार कर दिया और कंचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई. कंचनजंघा के दो पार्सल और गार्ड कोच में टक्कर हुई है. लोगों के रैस्क्यू के लिए मौके पर एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एंबुलेंस पहुंच गई हैं. रेल मंत्री, राज्यमंत्री मंत्रालय के वॉर रूम से इस घटना का जायजा ले रहे हैं. साथ ही इस हादसे में दो लोगों की मौत की भी संभावना जताई जा रही है.
राज्य सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
लोगों की सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. सियालदाह के लिए हेल्प डेस्क नंबर -033-23508794, 033-23833326 है. जीएचवाई स्टेशन का हेल्प डेस्क नंबर – 03612731621, 03612731622, 03612731623. एलएमजी हेल्पलाइन नंबर – 03674263958, 03674263831, 03674263120, 03674263126, 03674263858. कटिहार हेल्पलाइन नंबर – 09002041952, 9771441956.
घटनास्थल पर युद्धस्तर पर हो रहा है बचाव कार्य
अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं”.