Monday, December 23, 2024
HomeNATIONALकिसान नेता डल्लेवाल की हालत गंभीर, हार्ट अटैक और कई अंगों के...

किसान नेता डल्लेवाल की हालत गंभीर, हार्ट अटैक और कई अंगों के फेल होने का खतरा; अनशन 28वें दिन भी जारी

चंडीगढ़: पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन सोमवार को 28वें दिन भी जारी है जबकि डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत ‘‘गंभीर है।’’ खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल पर उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने फिर से कहा कि डल्लेवाल को हृदयाघात (हार्ट अटैक) और कई अंगों के फेल हो जाने का खतरा है।

26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठें हैं डल्लेवाल

70 वर्षीय डल्लेवाल आंदोलनरत किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के वास्ते पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि डॉक्टरों की सलाह के बाद वरिष्ठ किसान नेता रविवार को मंच पर नहीं आए। बयान में कहा गया कि 27 दिनों से लगातार भूख हड़ताल करने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो गई है, जिससे उन्हें इंफेक्शन का खतरा है।

डल्लेवाल को ICU में भर्ती करने की जरूरत- डॉक्टर

डल्लेवाल की जांच करने वाले एक डॉक्टर ने खनौरी बॉर्डर पर संवाददाताओं को बताया, ‘‘उनके हाथ-पैर ठंडे थे। भूख से उनके तंत्रिका तंत्र, यकृत और गुर्दे जैसे महत्वपूर्ण अंगों पर प्रभाव पड़ रहा है। उनका रक्तचाप भी घट-बढ़ रहा है, कभी-कभी बहुत तेजी से गिर जाता है, जो चिंता का विषय है।” डॉक्टर ‘5 रीवर्स हार्ट एसोसिएशन’ नामक एक गैर सरकारी संगठन के डॉक्टरों की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह सही से बातों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि डल्लेवाल का ‘ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन’ भी पॉजिटिव मिला, जो लो ब्लड प्रेशर का एक प्रकार है जिससे चक्कर या हल्का सिरदर्द और बेहोशी आ सकती है। डॉक्टर ने बताया, ‘‘उनका हेमोडायनामिक (रक्त का अपर्याप्त प्रवाह) रूप से अस्थिर है। आमतौर पर ऐसे मरीजों को आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत होती है। उन्हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा है और उनकी हालत गंभीर है।’’

पूर्व CM चन्नी ने धरना स्थल पर पहुंच कर की मुलाकात

बयान में कहा गया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार शाम को धरना स्थल पर पहुंच कर डल्लेवाल से मुलाकात की। इसमें कहा गया है, ‘‘कल शाम कृषि संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी ने डल्लेवाल से मुलाकात की।’’ चन्नी ने कहा कि डल्लेवाल निःस्वार्थ भाव से देश के किसानों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

24 दिसंबर की शाम देशभर में निकाला जाएगा कैंडल मार्च

किसान नेताओं के हवाले से बयान में कहा गया कि डल्लेवाल की भूख हड़ताल के समर्थन में 24 दिसंबर को शाम 5.30 बजे देशभर में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि जब 26 दिसंबर को डल्लेवाल के अनशन का एक महीना पूरा हो जाएगा तो तहसील और जिला स्तर पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments