Thursday, November 21, 2024
HomeNATIONALएक्स पर पीएम मोदी के 100 मिलियन फॉलोअर्स होने पर एलन मस्क...

एक्स पर पीएम मोदी के 100 मिलियन फॉलोअर्स होने पर एलन मस्क ने दी बधाई, पोस्ट में क्या कहा

अरबपति एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्न नेता बनने पर बधाई दी है। मालूम हो कि एक्स पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन के आंकड़े को पार कर चुकी है। इसे लेकर एक्स के मालिक ने आज एक पोस्ट में कहा, ‘सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता होने के लिए बधाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!’ चंद शब्दों वाला मस्क का यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गया और लोगों ने जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। दूसरे यूजर्स की ओर से भी पीएम मोदी को बधाइयों का यह सिलसिला जारी है।

दुनिया भर में पीएम मोदी पहले से ही इस सोशल मीडिया मंच पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सरकार प्रमुख हैं। अन्य देशों की सरकार प्रमुखों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के 3.81 करोड़ और तुर्की के राष्ट्र प्रमुख रजब तैयब एर्दोआन के 2.15 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, भारत में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे विपक्षी नेताओं के क्रमश: 2.75 करोड़ और 2.64 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इनके मुकाबले मोदी के फॉलोअर्स की संख्या कई गुना अधिक है।

‘पीएम मोदी ने कभी किसी को ब्लॉक नहीं किया’
पीएम मोदी क्रमशः 2.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स और 9.1 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स के साथ यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर भी प्रभावशाली उपस्थिति रखते हैं। साल 2009 में ट्विटर से जुड़ने के बाद से ही प्रधानमंत्री लगातार इस माध्यम से लोगों से जुड़े रहे हैं। एक्स को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी किसी को ब्लॉक नहीं किया है। एक अधिकारी ने कहा, ‘वह बहुत सक्रिय रहते हैं, कई आम नागरिकों को फॉलो करते हैं, उनके साथ संवाद करते हैं, उनके संदेशों का जवाब देते हैं। कभी भी किसी को ब्लॉक नहीं करते हैं।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments