Friday, April 18, 2025
HomeNATIONALसमय पर नहीं करती बिजली बिल का भुगतान : कंगना रनौत के...

समय पर नहीं करती बिजली बिल का भुगतान : कंगना रनौत के आरोपों पर बिजली विभाग आया सामने

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने मंडी सांसद कंगना रनौत के मनाली स्थित आवास के बिजली बिल संबंधित आरोपों पर जवाब दिया है. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने बताया कि मनाली विद्युत उप-मंडल में कंगना रनौत के नाम पर उनके आवास सिमसा गांव में घरेलू उपभोक्ता संख्या 100000838073 का बिजली कनेक्शन रजिस्टर्ड है. साथ ही कहा कि उनके इस आवास का दो महीने की बकाया विद्युत खपत का बिजली बिल कुल 90 हजार 384 रुपये है. यह कहना गलत और भ्रामक है कि यह बिल एक महीने का है.

SWAT कमांडो से लेकर बुलेटप्रूफ गाड़ी तक… आतंकी तहव्वुर को ले जाने के लिए सुरक्षा के कैसे हैं इंतजाम, जान लें

बिजली बिल में पिछले बिलों का बकाया भी शामिल

कंगना रनौत ने 22 मार्च को जारी बिजली बिल में उनका पिछले बिलों का भुगतान 32 हजार 287 रुपये भी शामिल है. इस तरह से उनका मार्च में जारी किया बिल पिछले बकाया सहित कुल 90 हजार 384 रूपए का बनता है.

हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के एमडी संदीप कुमार ने बताया कि उनके आवास का कनेक्टिड लोड 94.82 किलोवाट है, जो एक सामान्य आवास के विद्युत लोड से 1500 प्रतिशत अधिक है.

Latest and Breaking News on NDTV

उनके द्वारा प्रथम चरण में अक्तूबर से दिसम्बर तक के बिजली बिलों का भुगतान समय पर नहीं किया गया और इसी तरह जनवरी तथा फरवरी महीने के बिजली बिल भी समय पर नहीं दिए गए, जो कि क्रमशः दिसम्बर की बिजली खपत 6000 यूनिट में बकाया करीब 31,367 रुपये था और फरवरी की बिजली खपत 9000 यूनिट का 58,096 रुपये बिजली बिलों को समय पर न देने के कारण देरी के लिए सरचार्ज सहित था.

कंगना ले रहीं हैं बिजली बिलों पर सब्सिडी: कुमार

उन्होंने कहा कि कंगना रनौत के आवास का अक्‍टूबर, नवम्बर और दिसम्बर 2024 महीने का बिजली बिल 82,061 रूपए था, जिसका भुगतान भी कंगना रनौत ने 16 जनवरी 2025 को किया था.

संदीप कुमार ने कहा कि कंगना रनौत मासिक बिलों का भुगतान हर बार असमय किया जा रहा है. जनवरी और फरवरी के बिजली बिलों का भुगतान 28 मार्च 2025 को किया गया है, जिसकी कुल खपत 14,000 यूनिट थी.

यह साफ है कि कंगना रनौत की मासिक खपत औसत रूप से 5000 यूनिट से लेकर 9000 यूनिट तक बहुत अधिक है. साथ ही कहा कि कंगना रनौत द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिलों पर दी जाने वाली सब्सिडी भी लगातार ली जा रही है.  फरवरी के बिल में कंगना रनौत ने 700 रूपए मासिक बिजली बिल पर सब्सिडी के तौर पर प्राप्त किए हैं.

मेरठ में पति का मर्डर कर जेल पहुंची मुस्कान है प्रेग्नेंट, बच्चे को लेकर सौरभ के परिवार ने कही ये बात

कंगना रनौत ने साधा था कांग्रेस सरकार पर निशाना

कंगना रनौत ने हाल ही में एक आयोजन के दौरान अपने मनाली वाले घर पर आए भारी बिजली बिल को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की थी.

कंगना ने कहा था कि इस महीने मेरे मनाली का घर का एक लाख बिजली का बिल आया, जहां मैं रहती भी नहीं हूं. इतनी दुर्दशा हुई है. हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है कि ये क्या हो रहा है.

बिजली बिलों का समय पर भुगतान करने का आग्रह

बोर्ड ने प्रदेश के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि सभी विद्युत उपभोक्ता समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान करें, जिससे विद्युत उपभोक्ता को इस कारण आने वाले बिजली बिलों को लेकर किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

समय पर बिजली बिलों के भुगतान से विद्युत उपभोक्ता और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों दोनों के समय में बचत होती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments