Tuesday, November 4, 2025
HomeinternationalDonald Trump Malaysia Visit: मलेशिया में ट्रंप का डांस वीडियो वायरल, पुतिन से...

Donald Trump Malaysia Visit: मलेशिया में ट्रंप का डांस वीडियो वायरल, पुतिन से रिश्तों को लेकर कहा- “मैं समय बर्बाद नहीं करूंगा, मगर उनसे मेरे अच्छे संबंध”

Donald Trump Malaysia Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी 5 दिवसीय एशिया यात्रा के क्रम में रविवार को मलेशिया पहुंचे, जहां उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान ट्रंप ने जोरदार ठुमके लगाए। राष्ट्रपति ट्रंप को डांस करते देख हर कोई हैरान रह गया। ट्रंप के मलेशिया टूर का डांस वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रंप के डांस करने के दौरान उनके साथ मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भी मौजूद थे।

थर-थर कांपेंगे पड़ोसी, भारतीय सेना बॉर्डर पर करने जा रही बड़े स्तर का युद्धाभ्यास; NOTAM जारी

पुतिन के साथ वार्ता पर बोले-समय नहीं करूंगा बर्बाद

मलेशिया पहुंचने से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब पुतिन से वार्ता को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा। इस दौरान ट्रंप  ने दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति ने अन्य संघर्षों में शांति स्थापित करने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की है, जिसमें अजरबैजान और आर्मेनिया शामिल हैं, जबकि रूस-यूक्रेन युद्ध को हल करने वाली सबसे चुनौतीपूर्ण चीज कहा। “मुझे पता होना चाहिए कि हमारे पास एक सौदा होगा (पुतिन के साथ)। मैं अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा। मेरे हमेशा से व्लादिमीर पुतिन के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन यह बहुत निराशाजनक रहा है।

Hyderabad Road Accident: हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस में लगी भीषण आग, 12 यात्रियों की दर्दनाक मौत

आर्मीनिया-अजरबैजान युद्ध सुलझाने पर पुतिन ने मुझे फोन पर बधाई दी थीः ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि मुझे लगा था कि यह मध्य पूर्व में शांति से पहले हो जाता। हमारे पास अजरबैजान, आर्मेनिया – वह बहुत कठिन था। ट्रंप ने उल्लेख किया कि वास्तव में पुतिन ने फोन पर मुझसे कहा, ‘बॉय, वह अद्भुत था’ क्योंकि हर कोई इसे करने की कोशिश कर चुका था और वे नहीं कर पाए। ट्रंप मलेशिया की यात्रा पर हैं जहां वे आगामी आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने कतर के दोहा में अल-उदीद एयर बेस पर रुककर कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी और कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी का विमान पर स्वागत किया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments