Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढबाबा बर्फानी अमरनाथ दर्शन यात्रा के लिए रवाना हुए भक्त, यात्रा के...

बाबा बर्फानी अमरनाथ दर्शन यात्रा के लिए रवाना हुए भक्त, यात्रा के प्रति जमकर उत्साह… माँ वैष्णोदेवी का भी करेंगे दर्शन

चांपा : हसदेव यात्रा एवं चांपा सेवा संस्थान द्वारा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ स्थल अयोध्या सहित नेपाल,केदारनाथ बद्रीनाथ चारधाम धार्मिक यात्रा की अपार सफलता के पश्चात 3 जुलाई बुधवार को व्हाया ट्रैन, फ्लाइट हेलीकॉप्टर द्वारा बाबा बर्फानी अमरनाथ एवं माँ वैष्णोदेवी कीदर्जनों श्रद्धालुओं का एक जत्था रवाना हुई, 3 जुलाई से आरंभ होने वाली इस अमरनाथ यात्रा  के लिए यात्रा में क्षेत्र के श्रद्धालुओं का अच्छा प्रतिसाद मिला।

यात्रा के प्रारंभिक चरण में बाबा के भक्त कश्मीर की बर्फीली वादियों के बीच डलझील में शिकारा भ्रमण करते हुए हाउसबोट में विश्राम करेंगे।पर्यटक स्थल गुलमर्ग सोनमर्ग साइड सीन करते हुए 7-8 जुलाई को अमरनाथ की पवित्र गुफा में हेलीकॉप्टर द्वारा बाबा बर्फानी का साक्षात दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

कटरा स्थित माँ वैष्णोंदेवी के दर्शन उपरांत 12 जुलाई को गृहनगर चाम्पा में यात्रा का समापन होगा।पहलीबार यात्रा होने के कारण बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments