Tuesday, January 13, 2026
HomeNATIONALProtest Against Bangladesh: दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन, हिंदू...

Protest Against Bangladesh: दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन, हिंदू युवक की हत्या के विरोध में उग्र हुई भीड़

Protest Against Bangladesh: राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर भारी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ढाका में एक हिंदू युवक की हत्या के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। हालात को देखते हुए पुलिस ने बांग्लादेश हाई कमीशन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

ISRO का ऐतिहासिक कमर्शियल मिशन: 24 दिसंबर को LVM3-M6 से लॉन्च होगा ‘ब्लू बर्ड ब्लॉक-2’ उपग्रह

बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश

इस बीच भीड़ ने सुरक्षा के लिए लगाई गई पुलिस की बैरिकेडिंग भी हटाने की कोशिश की। बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर जमा भीड़ ढाका में हुई घटना के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। इस प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चौकस

हालांकि इस प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही चौकस थी। दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए ताकि किसी भी तरह की अनहोनी घटना नहीं हो। बांग्लादेश में हुई घटना का गुस्सा लोगों के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था। बीच बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में “कलाकृति” थीम पर भव्य वार्षिक समारोह 2025 का आयोजन

भीड़ ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की। इस दौरान भीड़ की पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई। पुलिस ने भीड़ में मौजूद लोगों को बैरिकेड के उस पार जाने से रोकने की कोशिश की। अपने हाथों में तख्तियां लिए लोग बांग्लादेश की सत्ता और कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वही प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग बैरिकेडिंग पर चढ़कर हनुमान चालीसा पढ़ते हुए नजर आए।  भोपाल, कोलकाता समेत देश के कई शहरों में यह प्रदर्शन हो रहा है।

बता दें कि बांग्लादेश में छात्र विद्रोह के प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद वहां हिंसा भड़क उठी। इस बीच  ईशनिंदा के आरोप में हिंदू समुदाय के एक युवक दीपू चंद्र दास (25)की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को आग लगा दी गई। दीपू चंद्र दास मैमनसिंह शहर में एक कारखाने में काम करता था। भीड़ कारखाने के बाहर जमा हो गई थी और वहां दीपू चंद्र दास को बाहर निकाल कर तब तक उसे पीटा गया जबतक उसकी मौत नहीं हो गई। फिर भीड़ ने उसके शव को पेड़ से लटकाया और आग लगा दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments