Friday, October 10, 2025
HomeNATIONALColdRif कफ सिरप केस : 20 बच्चों की मौत के बाद कंपनी...

ColdRif कफ सिरप केस : 20 बच्चों की मौत के बाद कंपनी मालिक रंगनाथन गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस ने कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जहरीली दवा Coldrif कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने रंगनाथन को चेन्नई गिरफ्तार किया है। कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में रंगनाथन की तलाश थी। उस पर इनाम भी घोषित किया गया था। मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई पुलिस के सहयोग से रंगनाथन  को गिरफ्तार किया।

Moto G96 5G Phone: 32MP Selfie Camera और 6.67-इंच का फुल HD+ कर्व्ड pOLED डिस्प्ले के साथ आ गया Moto का 5G फ़ोन, देखे डिस्काउंट ऑफर

रंगराजन पर 20 हजार का इनाम

छिंदवाड़ा पुलिस ने रंगनाथन की गिरफ्तारी पर 20000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस उप महानिरीक्षक छिन्दवाडा रेंज राकेश कुमार सिंह ने दवा निर्माता कंपनी के फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था। सूचना देनेवाले का नाम गोपनीय रखने की बात कही गई थी।

एमपी पुलिस की SIT कर रही मामले की जांच

मध्य प्रदेश पुलिस की सात सदस्यीय SIT ने कंपनी के चेन्नई स्थित रजिस्टर्ड ऑफिस और कांचीपुरम में स्थित फैक्टरी में जांच की थी। तमिलनाडु सरकार ने भी मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत से जुड़े प्रतिबंधित कफ सिरप Coldrif का उत्पादन करने वाली एक कंपनी के प्लांट को सील कर दिया है साथ ही कंपनी को दूसरा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आपराधिक कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

Honda Shine 100 DX: Splendor को टक्कर देने आ रही Honda Shine 100 DX बाइक, मिलेगा 65kmpl तक का माइलेज,देखे GST कटौती के बाद कीमत ?

जहरीली दवा से किडनी खराब, 20 बच्चों की मौत

मध्यप्रदेश में इस जहरीले कफ सिरप के सेवन के बाद कई बच्चों की किडनी खराब हो गई। इलाज के दौरान अब तक कुल 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। केरल और मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों ने भी इसपर प्रतिबंध लगा दिया है। तमिलनाडु सरकार ने एक अक्टूबर से ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए दवा के स्टॉक को बाजार से हटाने का आदेश दिया था।

बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी तीन दिन पहले इस मामले की जांच के लिए  चेन्नई पहुंची थी।  एसआईटी ने Coldrif कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को अशोक नगर थाना क्षेत्र से पकड़ा और उसे कांचीपुरम के सुंगुवर्चत्रम ले जाकर आगे की पूछताछ की।

इस खतरनाक केमिकल का होता था इस्तेमाल

Coldrif कफ सिरप में 46.2 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया गया था। डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) एक जहरीला केमिकल है। इसके सेवन किडनी फेल होने का प्रमुख कारण बनता है। श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा निर्मित इस कफ सिरप को बच्चों के लिए सामान्य सर्दी-खांसी के इलाज के रूप में बेचा जा रहा था। लेकिन इससे अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) केमिकल का इस्तेमाल इंडस्ट्रियल वर्क में किया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments