Monday, June 30, 2025
HomeNATIONALउत्तरकाशी के बलीगढ़ इलाके 'बादलफोड़' बारिश, होटल का मिट गया नामोनिशान, 8-9...

उत्तरकाशी के बलीगढ़ इलाके ‘बादलफोड़’ बारिश, होटल का मिट गया नामोनिशान, 8-9 मजदूर लापता

उत्तरकाशी के बलीगढ़ इलाके में बादल फटने की घटना हुई है. इस घटना में एक निर्माणाधीन होटल को खासा नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि इस होटल में काम कर रहे 8 से 9 मजदूर इस घटना के बाद लापता हैं. बादल फटने की घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव कार्य चला रही है. पुलिस के अनुसार बादल फटने की ये घटना बरकोट और यमुनोत्री मार्ग के पास हुई है.

वीडियो में दिखा तबाही का मंजर

बादल फटने की इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से बादल फटने की वजह से इलाके में हर तरफ तबाही फैल गई है. पहाड़ी का बड़ा हिस्सा घिसक गया है और हर चीज मलबे में दबी दिख रही है. मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. लापता हुए मजदूरों की भी तलाश की जा रही है.

Kolkata Rape Case: काटने के निशान और नाखूनों से खरोंच… कोलकाता में छात्रा से गैंगरेप मामले में अब तक क्या-क्या हुआ पढ़ें

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि पिछले महीने बादल फटने की एक ऐसी ही घटना हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जगातखाना क्षेत्र में हुई थी. तेज बारिश के चलते नाले में अचानक आई बाढ़ में करीब 15 वाहन बहकर सतलुज नदी में समा गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया था कि तेज़ बहाव में गाड़ियां ऐसे बहती नज़र आईं जैसे ताश के पत्ते हों. इलाके में अफरातफरी और भय का माहौल बन गया था.

अहमदाबाद हादसे के बाद Air India वेंचर ने की ऑफिस पार्टी, डांस का VIDEO वायरल; लोगों में फूटा गुस्सा

उस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (ADM) ज्योति राणा ने पुष्टि की थी कि बादल फटने की घटना से जन-धन की हानि की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखी हुई है. उन्होंने बताया था कि रामपुर में तेज बारिश के कारण तीन प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो गई थीं, जिन्हें देर रात तक बहाल कर दिया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments