Tuesday, December 3, 2024
HomeLIFE STYLEचीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार,...

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जारी की प्राइस रेंज

Xiaomi First Electric Car SU7: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 लॉन्च कर दी है. कंपनी ने पिछले साल 2023 में इस इलेक्ट्रिक कार को लाने की जानकारी साझा की थी.

वहीं अब शाओमी ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और फीचर्स के बारे में भी खुलासा कर दिया है. कंपनी ने 28 मार्च को हुए इवेंट में इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी दी. अपने इस मॉडल के साथ शाओमी इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में कदम रख चुकी है.

शाओमी की इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन

Xiaomi SU7 एक फोर-डोर इलेक्ट्रिक सेडान है. कंपनी ने चार वेरिएंट्स में इस कार की लॉन्चिंग की है. इन चार वेरिएंट्स में एंट्री-लेवल वर्जन, प्रो वेरिएंट, मैक्स वर्जन और लिमिटेड फाउंडर एडिशन शामिल है. इस कार में स्टैंडर्ड गाड़ियों की तरह 19-इंच के Michelin अलॉय व्हील्स लगे हैं.

MG Motor इंडिया ने पेश किया Cyberster- EV, 3.2 में सेकंड में पकड़ लेती 100 Km/H की रफ्तार, जानिए इस स्पोर्ट्सकार से जुड़ी सभी जानकारी

इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स

शाओमी ने अपने मॉडल SU7 के फीचर्स के बारे में खुलासा किया. कंपनी ने बताया कि इस सेडान की टॉप स्पीड 265 kmph है. ये कार केवल 2.78 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. सिंगल चार्जिंग में ये कार 810 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. वहीं डुअल मोटर के साथ मिल रहा इसका लिमिटेड फाउंडर एडिशन और भी ज्यादा खास है. ये मॉडल केवल 1.98 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके पावरट्रेन से 986 bhp की पावर जेनेरेट होती है.

टेस्टिंग के दौरान दिखी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट, जानिए कब होगी लॉन्च

शाओमी की इस कार में अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जा रही है. कंपनी का दावा है कि इस कार में 486V आर्किटेक्चर दिया गया है, जिससे 15 मिनट की चार्जिंग से ये कार 350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी. वहीं 871V आर्किटेक्चर के साथ ये कार 15 मिनट की चार्जिंग से ही 510 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगी.

Xiaomi SU7 की कीमत

शाओमी की इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 2,15,900 युआन रखी गई है, जो कि भारतीय करेंसी में बदलने पर 24.90 लाख रुपये हो जाती है. SU7 की कीमत चीन में बिक रही टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3) से भी कम है. कार की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने बताया कि इसी महीने से वे कस्टमर्स को कार की डिलीवरी भी देने वाले हैं. चीन के कई शोरूम में पहले ही इस कार को रखा जा चुका है, जिसने कई ग्राहकों को कार खरीदने के लिए आकर्षित किया है.

भारत में लॉन्च हुई BMW iX xDrive50 इलेक्ट्रिक SUV, कीमत है 1.40 करोड़ रुपये

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments