Monday, September 16, 2024
HomeBusinessSasta Recharge! सिर्फ 599 रुपये के रिचार्ज से बच सकेंगे आपके करीब...

Sasta Recharge! सिर्फ 599 रुपये के रिचार्ज से बच सकेंगे आपके करीब 3 हजार रुपये, जानिए क्या है प्लान

Sasta Recharge Plan under Rs 600: आज के समय में सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोगों के लिए फोन इतना ज्यादा जरूरी है कि उसके बिना वो एक मिनट भी नहीं रह पाते हैं। अब हम इसे लत कहें या जरूरत ये तो बाद की बात है, लेकिन ये हकीकत है कि फोन के जरिए हमारे कई काम आसानी से हो सकते हैं।

फोन के जरिए ओटीटी ऐप्स से अपना एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया समेत ओटीटी ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए फोन में कई बेनिफिट्स वाला रिचार्ज का होना जरूरी है।read more:Jio-Airtel का धमाका! 39 रुपये से शुरू होने इन रिचार्ज पैक में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

जी हां, ढेरों बेनिफिट्स के साथ रिचार्ज हुए फोन को चलाने में मजा दोगुना हो जाता है। टेलीकॉम की दुनिया में पिछले कई सालों की तुलना में काफी बदलाव हुआ है। कॉलिंग, इंटरनेट के साथ अब यूजर्स के लिए ढेरों ओटीटी ऐप्स भी रिचार्ज प्लान के बेनिफिट्स में शामिल होते हैं।

जबकि, ओटीटी का अलग से सब्सक्रिप्शन लेना जेब पर अच्छा खासा भार डाल सकता है। इसलिए आपकी पॉकेट का ख्याल रखते हुए आज हम एक ऐसा सस्ता प्लान लाए हैं जिससे आपके करीब 3000 रुपये बच सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?read more: Airtel का बड़ा ऑफर , IPL के लिए लॉन्च किए तीन नए प्लान्स, 39 रुपये से हैं शुरू,जाने डिटेल

18 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री

अगर आप ओटीटी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा। अमेजन प्राइम मेंबरशिप (Amazon Prime Membership) को अगर आप 3 महीने के लिए लेते हैं तो आपको करीब 599 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि, डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का मोबाइल सब्सक्रिप्शन आपको 1 साल के लिए 1,499 रुपये का पड़ेगा।

इसके अलावा अन्य ओटीटी ऐप्स की बात करें तो उनका सब्सक्रिप्शन प्राइज भी कम नहीं है। आमतौर पर 1 महीने के लिए आपको 199 या 299 रुपये तक खर्च करने ही होंगे। हालांकि, आपको डिज्नी+हॉटस्टार, अमेजन प्राइम समेत 16 ओटीटी ऐप्स, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का फायदा सिर्फ 599 रुपये में मिल सकेगा। read more: ‘Airtel से Jio तक अब लगेगी सबकी वाट’ सिर्फ 999 में BSNL ने लांच किया अब तक का सबसे धांसू प्लान, अनलिमिटेड कॉल से डाटा तक मिलेगा ये सब

Airtel Family Plan under 600

दरअसल, एयरटेल की ओर से 599 रुपये का फैमली प्लान ऑफर किया जाता है। इस फैमली रिचार्ज प्लान के साथ आपको 105 GB मंथली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान के साथ डिज्नी+हॉटस्टार के मोबाइल वर्जन का 1 साल का सब्सक्रिप्शन, 6 महीने की अमेजन प्राइम की मेंबरशिप और अन्य ओटीटी ऐप्स का फायदा मिलता है।

Airtel Family Plan Rs 599 Benefits

एयरटेल के 599 रुपये के फैमली प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 105 GB डेटा, डेली 100 SMS और 18 OTT Apps बेनिफिट्स के अलावा बिना किसी अतिरिक्त लागत के एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले का फायदा मिलता है। इसके अलावा विंक प्रीमियम का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

इस प्लान के साथ 2 सिम कनेक्शन का फायदा मिलता है। इसके साथ एड ऑन कनेक्शन की सुविधा भी है। प्लान के तहत आप प्रति दो कनेक्शन को 299 रुपये में जोड़ सकते हैं। इसमें कुल 9 एड ऑन कनेक्शन की सुविधा मिलती है।read more: Jio का 895 रुपये वाला प्लान चलेगा पूरे साल, फ्री डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का मिलेगा फायदा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments