Saturday, July 26, 2025
HomeNATIONALचंदन मिश्रा मर्डर केस: STF ने मुख्य शूटर तौसीफ समेत 8 आरोपियों...

चंदन मिश्रा मर्डर केस: STF ने मुख्य शूटर तौसीफ समेत 8 आरोपियों को दबोचा

कोलकाता: चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ, बंगाल और पटना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते कोलकाता में छापेमारी की और इस दौरान शूटर तौसीफ, उसका मौसेरा भाई नीशू खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला भी शामिल है. यह पूरी कार्रवाई कोलकाता के गेस्ट हाउस में की गई है. इस दौरान एक आरोपी घायल भी हुआ है.

ED ने गूगल और मेटा को पूछताछ के लिए बुलाया, सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप

तौसीफ और नीशू खान के अलावा जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके नाम सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और अल्पना दास बताए जा रहा है. हर्ष घटना से दो दिन पहले शूटर को पारस अस्पताल ले गया था और कमरा नंबर 209 भी दिखाया था. जहां चंदन मिश्रा का इलाज चल रहा था. उसने ही पारस में घुसने और भागने का रेकी भी कराई थी.

समनपुरा में रहने वाला नीशू को पहले से ही गोली लगी हुई थी. वह लकवाग्रस्त भी है. वह भी गुरुवार को चंदन मिश्रा की हत्या के बाद फरार हो गया था. नीशू ने पारस अस्पताल के पास स्थित अपने घर में शूटर को पनाह दी थी.

एयर इंडिया के पायलट पर लग रहे गंभीर आरोप, अब मीडिया रिपोर्टों पर भड़की US सुरक्षा एजेंसी

एसटीएफ और पटना पुलिस की कार्रवाई शनिवार की शाम को कोलकाता के अलग-अलग ठिकानों पर हुई. कोलकाता से पकड़े गए आरोपी पर चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद पटना से कोलकाता भगाने, हथियार देने और साजिश में शामिल होने का आरोप है. बादशाह के परिजनों ने ही इन पंचों शूटर के कोलकाता भागने का सुराग दिया था.

जिन पांच शूटर ने वारदात को अंजाम दिया है उनमें तौसीफ उर्फ बादशाह, माेनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार कोलकाता में गिरफ्तार 8 आरोपियों को अब कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस पटना आएगी. पटना पुलिस चंदन मिश्रा हत्याकांड का रविवार को खुलासा कर सकती है. हालांकि पुलिस ने अभी आधिकारिक कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments