Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढCG BREAKING: CBI ने भूपेश बघेल की गाडी की ली तलाशी, देखें...

CG BREAKING: CBI ने भूपेश बघेल की गाडी की ली तलाशी, देखें VIDEO…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर आज सीबीआई ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने आज सुबह से ही उनके रायपुर और भिलाई निवास पर पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि दो गाड़ियां बंगले के गेट के सामने खड़ी हैं, और पुलिस बल भी मौके पर अलर्ट हो गया है। इस दौरान, कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं। ये कार्रवाई पिछले 6 घंटे से चल रही है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों के नंबर नोट किए हैं और चेकिंग की जा रही है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि CBI की कार्रवाई भूपेश बघेल के कई सहयोगियों और करीबियों के घर भी चल रही है। इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है। इसके अलावा कई IAS और IPS अधिकारियों के घर भी छापेमार कार्रवाई चल रही है। पूर्व IAS अनिल टूटेजा, IPS अभिषेक पल्लव के भिलाई निवास, IPS आरिफ शेख, पूर्व रायपुर IG और सीनियर IPS आनंद छाबड़ा के शांति नगर सरकारी आवास में सीबीआई की टीम की दबिश हुई है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के घर सीबीआई का छापा पड़ा है. बुधवार को सीबीआई की टीमें बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित ठिकाने पर पहुंची थीं. भूपेश बघेल के अलावा उनके कई करीबी और सहयोगियों के यहां भी रेड पड़ी है. छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि वह कांग्रेस की एक अहम बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी समय सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी की।

बघेल के अलावा कई और कांग्रेस नेताओं ने भी सीबीआई की ‘टाइमिंग’ पर सवाल उठाए हैं। हालांकि, CBI ने अब तक ये साफ नहीं किया है कि जांच किस मामले में चल रही है. सूत्रों के हवाले से बताया है कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘घोटाले’ से जुड़े मामले में ये कार्रवाई हुई है. रायपुर और दुर्ग ज़िलों में कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं और पुलिस अधिकारियों के परिसरों पर भी छापे मारे गए हैं. रेड की टाइमिंग के बहाने कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इस सीबीआई एक्शन पर सवाल उठाए हैं।जानिए क्या है वह ऐप जिस पर साहिल-मुस्कान का हर वीडियो अपलोड कर रही पुलिस

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments