Friday, August 29, 2025
HomeNATIONALटूटने की कगार पर पुल, सैलाब से झुका स्ट्रक्चर... देखे VIDEO

टूटने की कगार पर पुल, सैलाब से झुका स्ट्रक्चर… देखे VIDEO

नई दिल्ली: जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास सहार खाद नदी पर बना पुल लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. नदी में बढ़ते जलस्तर और तेज बहाव के कारण पुल का एक हिस्सा झुक गया, जिससे यात्रियों की सांसें थम सी गईं. यह पुल कठुआ जिले के कई गांवों और कस्बों को जोड़ने वाला अहम मार्ग है.

DRDO का कमाल: ओडिशा तट पर स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम IADWS का पहला ट्रायल सफल

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल पर दरारें कई दिनों से दिख रही थीं, लेकिन मंगलवार को स्थिति और गंभीर हो गई जब नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा.  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुल का एक हिस्सा नीचे की ओर झुक चुका है और पानी का दबाव लगातार बढ़ रहा है.

यातायात बंद, प्रशासन सतर्क

प्रशासन ने एहतियातन इस पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी है. कठुआ जिला प्रशासन ने आसपास के गांवों को अलर्ट जारी करते हुए लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है. साथ ही, आपदा प्रबंधन दल और तकनीकी विशेषज्ञों को मौके पर भेजा गया है ताकि पुल की सुरक्षा और मरम्मत के विकल्पों का आकलन किया जा सके.

Chamoli Cloudburst : चमोली में कुदरत का कहर… बादल फटने से भारी नुकसान, मचा है त्राहिमाम

लगातार बारिश बनी चुनौती

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में पुल की मरम्मत और यातायात बहाली चुनौतीपूर्ण हो सकती है.  कठुआ के उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है और जब तक पुल की स्थिति स्थिर नहीं हो जाती, तब तक आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments