Thursday, September 19, 2024
Homeauto mobileभारत में लॉन्च हुई BMW iX xDrive50 इलेक्ट्रिक SUV, कीमत है 1.40...

भारत में लॉन्च हुई BMW iX xDrive50 इलेक्ट्रिक SUV, कीमत है 1.40 करोड़ रुपये

टो डेस्क. BMW iX इलेक्ट्रिक SUV का नया वेरिएंट xDrive50 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए वेरिएंट की कीमत 1.40 करोड़ रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इच्छुक ग्राहक ईवी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।

यह ईवी पूरे भारत में सभी BMW डीलरशिप पर उपलब्ध है। यह ऑडी ई-ट्रॉन, मर्सिडीज-बेंज EQC और पोर्शे टायकन जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी।

पावरट्रेन

इलेक्ट्रिक SUV ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन के साथ डुअल मोटर के साथ आती है। इसमें दोनों एक्सल पर अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। ये दोनों इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 523hp की पावर और 765Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। BMW का दावा है कि कार सिर्फ 4.6 सेकेंड में 0 से 100kmph तक की स्पीड हासिल कर सकती है। दोनों मोटरों को पावर देने के लिए 111.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज करने पर 635 किलोमीटर की WLTP-सर्टिफाइड रेंज मिलती है। iX xDrive 40 में 425km रेंज वाली 76.6kWh बैटरी मिलती है। BMW के अनुसार, बैटरी को 195kW DC चार्जर से लगभग 35 मिनिट में और 50kW DC चार्जर से 97 मिनिट में 10-80% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं 22kW के AC चार्जर का उपयोग करने में लगभग 5.5 घंटे और 11kW AC चार्जर से लगभग 11 घंटे लगते हैं।

फीचर्स

  BMW iX xDrive50 में 14.9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन इंटीग्रेटेड, टु-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले, 18-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, पैनारमिक ग्लास रूफ, मसाज फंक्शन वाली सीटें, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, सराउंड-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments