Wednesday, February 5, 2025
HomeChhattisgarhवैशाली नगर खम्हरिया में भाजपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बड़ी संख्या में...

वैशाली नगर खम्हरिया में भाजपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बड़ी संख्या में शामिल हुए वार्डवासी

नगर निगम कोरबा के (वार्ड नंबर 61बरमपुर आजाद नगर वैशाली नगर) से भाजपा की तरफ से श्रीमती भानुमति जायसवाल चुनावी मैदान में है। श्रीमती भानुमति जी को वार्ड वासियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को वैशाली नगर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

इस मौके उत्तम यादव, विजेंद्र यादव , अमित यादव, गजानंद यादव, लक्ष्मी पटेल, चैत राम यादव, द्वारिका श्रीवास, राजेश यादव, माखन लाल यादव, प्रभु दयाल, विष्णु, जोहन यादव, महिला कार्यकर्ताओं श्रीमती रेखा रानी, गीता देवी, रुखमनी, संतोषी, पुनि बाई, राज कुंवर, ममता, मोहन बाई, चंदा बाई, बिंदिया, कमला, फूल बाई, तथा सर्वमंगला मण्डल के रामेश्वर ,बॉबी गभेल, देवकी साहू, हीरू जायसवाल मोहर गोस्वामी ओम प्रकाश पटेल , राहुल पांडे , राजदीप यादव एव ग्राम खम्हरिया,वैशाली नगर के भारी संख्या मे गणमान्य नागरिक गण की उपस्थिति बड़ी संख्या में क्षेत्र भाजपा के कार्यकर्ता व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक जन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments