Sunday, September 8, 2024
HomeBusinessAmazon Prime, Disney+ Hotstar और SonyLIV सब FREE, केवल एक रीचार्ज

Amazon Prime, Disney+ Hotstar और SonyLIV सब FREE, केवल एक रीचार्ज

Amazon Prime, Disney+ Hotstar और SonyLIV सब FREE, केवल एक रीचार्ज

भारतीय मार्केट में टेलिकॉम कंपनियों की ओर से ढेरों ऐसे प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनके साथ अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है। वहीं वोडाफोन-आइडिया के पोस्टपेड प्लान्स की लिस्ट में मौजूद एक प्लान के साथ Amazon Prime, Disney+ Hotstar और SonyLIV जैसी ढेरों OTT सेवाओं का फायदा एकसाथ मिल जाता है और अनलिमिटेड डाटा तो मिल ही रहा है। Sasta Recharge! सिर्फ 599 रुपये के रिचार्ज से बच सकेंगे आपके करीब 3 हजार रुपये, जानिए क्या है प्लान

वोडाफोन-आइडिया (Vi) की ओर से देशभर में पोस्टपेड सेवाओं का फायदा करोड़ों सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है। अगर आपका मंथली बजट 900 रुपये के करीब है तो आप 701 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं। टैक्स के साथ इसके लिए करीब 900 रुपये का भुगतान करना होगा। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की लिस्ट में अनलिमिटेड डाटा भी शामिल है और कोई FUP (फेयर यूजेस पॉलिसी) लिमिट नहीं लागू होती है। Sasta Recharge! सिर्फ 599 रुपये के रिचार्ज से बच सकेंगे आपके करीब 3 हजार रुपये, जानिए क्या है प्लान

Amazon Prime, Disney+ Hotstar और SonyLIV सब FREE, केवल एक रीचार्ज

वोडाफोन-आइडिया (Vi) के 701 रुपये कीमत वाले पोस्टपेड प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में सभी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा। इसके अलावा हर महीने 3000 SMS भेजने का विकल्प भी मिलता है। अनलिमिटेड हाई-स्पीड डाटा भी यूजर्स को मिलता है और कोई FUP लिमिट लागू ना होने के चलते, यह डाटा खत्म होने का सवाल ही नहीं उठता। HONOR भारत में 12 इंच स्क्रीन और 8,300mAh Battery वाला Pad 9 करेगा लांच, जाने 8 Speakers वाले फ़ोन में मिलेगा क्या कुछ ?

Amazon Prime, Disney+ Hotstar और SonyLIV सब FREE, केवल एक रीचार्ज

Vi के 701 रुपये कीमत वाले प्लान में ढेरों एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। ढेरों OTT सेवाओं के अलावा Hungama Music के साथ यूजर्स Ad-free म्यूजिक सुन सकते हैं। इसके अलावा Vi Movies & TV के अलावा Vi Games का फायदा भी मिल जाता है। प्लान में मिल रहे बेनिफिट्स की बात करें तो OTT से लेकर एंटीवायरस सिक्योरिटी तक इसमें दी गई थी। भारत में 7040mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ Lenovo Tab M11 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स!

रीचार्ज करने पर 6 महीने के लिए Amazon Prime, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile, 1 साल के लिए SonyLIV और 1 साल के लिए SunNXT का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। साथ ही Swiggy One, EazyDiner और EaseMyTrip का ऐक्सेस 1 साल के लिए दिया जा रहा है। Norton Mobile Security का कवर भी 1 साल के लिए मिल रहा है। HONOR भारत में 12 इंच स्क्रीन और 8,300mAh Battery वाला Pad 9 करेगा लांच, जाने 8 Speakers वाले फ़ोन में मिलेगा क्या कुछ ?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments