कमाल की ट्रिक, ₹20 हजार से सस्ते में ऐसे खरीदें चमचमाती लाइट्स वाला Nothing Phone (2a)
अमेरिकी टेक कंपनी Nothing ने ग्लोबल मार्केट में अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर इसका लेटेस्ट फोन Nothing Phone (2a) लॉन्च किया है और यह बेहद अनोखे डिजाइन के साथ आता है। फोन का बैक पैनल पारदर्शी है और उसमें LED लाइट्स वाला खास Glyph इंटरफेस दिया गया है, जो ब्रैंड की पहचान है। इस डिवाइस को 20 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है और इसकी ट्रिक हम आपको बताने जा रहे हैं। iPhone 15 Plus पर मिल रहे शानदार ऑफर, ना ऐमेजॉन, ना फ्लिपकार्ट, यहां मिल रही ऐसी जबरदस्त डील
Nothing Phone (2a) का डिजाइन ही नहीं, इसमें मिलने वाला मिनिमल Nothing OS इंटरफेस भी इस डिवाइस को खास बनाता है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें दमदार 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन को लंदन में डिजाइन किया गया है और RAM Booster फीचर की मदद से इसकी कुल रैम क्षमता 20GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह डिवाइस शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर उपलब्ध है।
सस्ते में ऐसे आपका होगा Phone (2a)
नथिंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन का बेस वेरियंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। इसी तरह 8GB+256GB वेरियंट और 12GB+256GB वेरियंट क्रम से 25,999 रुपये और 27,999 रुपये कीमत पर लॉन्च हुए हैं। अगर ग्राहक HDFC Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करें तो इसपर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भी छूट दी जा रही है। iPhone 15 Plus पर मिल रहे शानदार ऑफर, ना ऐमेजॉन, ना फ्लिपकार्ट, यहां मिल रही ऐसी जबरदस्त डील
कमाल की ट्रिक, ₹20 हजार से सस्ते में ऐसे खरीदें चमचमाती लाइट्स वाला Nothing Phone (2a)
सवाल यह है कि आपको यह फोन 20 हजार रुपये से कम में कैसे मिलेगा, तो इसके लिए आपको बैंक ऑफर के बजाय एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेना होगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में Flipkart की ओर से 23,999 रुपये का अधिकतम डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। बेस्ट वैल्यू ना मिलने पर भी आप एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ आसानी से Phone (2a) का बेस मॉडल 20 हजार रुपये से कम में ऑर्डर कर पाएंगे। अब तक का सबसे तगड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट ला रहा Apple, मिलेंगे कमाल के एआई फीचर
Nothing Phone (2a) के स्पेसिफिकेशंस
नथिंग स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले 1300nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और यह HDR10+ सपोर्ट ऑफर करता है। IP54 रेटिंग वाले इस फोन के डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। बैक पैनल पर 3 LED लाइट्स वाला Glyph इंटरफेस मिलता है, जिसे 15 फंक्शंस का सपोर्ट दिया गया है। फोन MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर और Android 14 पर बेस्ड NothingOS 2.5.4 के साथ आता है।
कमाल की ट्रिक, ₹20 हजार से सस्ते में ऐसे खरीदें चमचमाती लाइट्स वाला Nothing Phone (2a)
कैमरा सेटअप की बात करें तो Nothing Phone (2a) के बैक पैनल पर OIS सपोर्ट वाला 50MP मेन और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्टीरियो स्पीकर्स वाले फोन की 5000mAh बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह ब्लैक और वाइट दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। Samsung को टक्कर देने आ रहा है Vivo का नया X Fold 3, कीमत होगी सिर्फ इतनी