Tuesday, July 1, 2025
HomeNATIONALAir India Flight News: उड़ान से ठीक पहले आई तकनीकी खराबी, रनवे...

Air India Flight News: उड़ान से ठीक पहले आई तकनीकी खराबी, रनवे पर रुक गई एयर इंडिया की फ्लाइट

Air India Flight News : एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में हैदराबाद से मुंबई जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को रोका गया और बाद में इसे रद्द कर दिया गया। इस विमान में 92 यात्री सवार थे। सूत्रों ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। इसके बाद यात्रियों को एयर इंडिया के दूसरे विमान से भेजा गया।

Yoga Day 2025 : विशाखापत्तनम में पीएम मोदी बोले, ‘दुनिया तनाव के दौर से गुजर रही, मेरी अपील योग को ग्लोबल पार्टनरशिप का माध्यम बनाया जाए’

दिल्ली-पुणे फ्लाइट भी कैंसिल

इससे पहले शुक्रवार को ही पुणे पहुंचने पर विमान पर पक्षी के टकराने का पता चलने के बाद दिल्ली-पुणे की उड़ान रद्द कर दी गई थी। विमान को जांच के लिए रोक दिया गया था। इससे पहले कई अन्य विमान तकनीकी कारणों से कैंसिल किए जा चुके हैं।

एयर इंडिया ने 8 और उड़ानें रद्द कीं 

एयर इंडिया ने शुक्रवार को परिचालन कारणों का हवाला देते हुए आठ अन्य उड़ानें रद्द कर दी। जिनमें से चार विदेश जाने वाली थी। यह कदम बुकिंग में लगभग 20% की गिरावट के बीच उठाया गया है। टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने कहा कि उसने प्रभावित यात्रियों के लिए आवास की व्यवस्था की है और रद्द की गई उड़ानों के लिए रिफंड या अन्य फ्लाइट की पेशकश कर रही है।

Iran-Israel War: ईरान के साथ जंग में हर रोज कितने रुपये खर्च कर रहा इजरायल? सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

एयर इंडिया की बुकिंग क्यों हो गई कमी

ट्रैवल इंडस्ट्री के विशेषज्ञों ने इसकी वजह पिछले हफ्ते अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को बताया है। यह दुर्घटना एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 से संबंधित थी, जो लंदन जाने वाली एयरबस A320-200 थी, जो 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। 242 यात्रियों और चालक दल को ले जा रहा यह विमान मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक यात्री को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments