मुंबई : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब उनके बेटे व विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है। ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने जीशान सिद्दीकी को ये धमकी दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया था।
धमकी के साथ पैसे के भी रखी गई मांग
जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा कॉल बीते शुक्रवार शाम को आया था। अज्ञात शख्स ने फोन पर जीशान सिद्दीकी जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पैसे की भी मांग की है। इसके बाद से उनके घर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।