नई दिल्ली : देश में पिछले कुछ दिनों से शुरू हुआ बम की धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब आंध्र प्रदेश के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तिरुपति में इसको लेकर केस दर्ज किया गया है। तिरुपति पूर्व पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु ने इस धमकी के बारे में जानकारी दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन होटलों को बम की धमकी मिली है। यह धमकियां ई-मेल से दी गई हैं और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु ने बताया कि अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने कहाकि हम बहुत जल्द ही दोषियों का पता लगा लेंगे। जांच पूरी होने के बाद ई-मेल भेजने वालों की भी पहचान कर ली जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गुमनाम धमकियों का सिलसिला सा चल पड़ा है। इसकी शुरुआत हुई एयरप्लेन्स को धमकी देने से। पिछले करीब 20 दिन के अंदर तकरीबन 80 से 90 घरेलू अंतर्राष्ट्रीय विमानों को उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। हालांकि इन धमकियों के पीछे कौन है, इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। बड़ी संख्या में विमानों को डायवर्ट किया जा चुका है। कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग भी हो चुकी है। शक जताया जा रहा है कि इन धमकियों के पीछे खालिस्तानी आतंकियों का हाथ हो सकता है।
विमानों को धमकी का सिलसिला चल ही रहा था कि पिछले दिनों सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है कि सभी सीआरपीएफ स्कूल निशाने पर है। साथ ही उसने सभी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स से कहा है कि वह अपने बच्चों को सीआरपीएफ स्कूलों में न भेजें। यह धमकियां दिल्ली के रोहिणी में एक सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके बाद दी गई हैं। वहीं, सबसे ताजा धमकी में तो पन्नू ने सीआरपीएफ को हेड करने वाले अमित शाह को भी धमकी दी है।