Wednesday, February 5, 2025
HomeNATIONALCRIME NEWS : 3 महिलाओं समेत 4 लोगों पर तेजाब फेंका, एक...

CRIME NEWS : 3 महिलाओं समेत 4 लोगों पर तेजाब फेंका, एक की हालत गंभीर

बिहार : बिहार के मुजफ्फरपुर में नशे में धुत पड़ोसी ने तीन महिलाओं समेत चार लोगों पर तेजाब से हमला कर दिया. आरोप है कि जब लोगों ने पड़ोसी को गांजा पीने से रोका तो उसने महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया. महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक महिला की हालत गंभीर है.मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव का है. यहां उसे नशा करने से रोका गया तो उसने घर में घुसकर तीन महिलाओं समेत चार लोगों पर तेजाब फेंककर हमला कर दिया. इसमें तीन महिलाओं समेत चार लोग झुलस गए. आरोपी ने एक महिला के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में सास, बहू, देवर और पड़ोस की एक महिला झुलस गई. घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसी गांव का विजय साह जबरदस्ती घर में घुस आया। वह घर में गांजा पीना चाहता था। सास और देवर ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद सभी को तेजाब से जलाने की धमकी देते हुए वहां से चला गया|
एक घंटे बाद नशे में धुत विजय, राधे और मुनचुन फिर घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। शोर सुनकर घर की महिला बचाने आई तो आरोपियों ने उसे भी पीटा। इसके बाद आरोपी घर से तेजाब की बोतल ले आया और सभी को कमरे में बंद कर तेजाब फेंकना शुरू कर दिया। इसमें सभी घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हैं। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। एसकेएमसीएच थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि महिला ने तेजाब फेंक कर जलाने का बयान दर्ज कराया है। बयान की कॉपी संबंधित थाने को भेजी जाएगी। औराई थानेदार राजा सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments