Thursday, October 16, 2025
HomeNATIONALफिल्मी अंदाज में चोरी! एंग्री यंग मैन की तरह नगर निगम में...

फिल्मी अंदाज में चोरी! एंग्री यंग मैन की तरह नगर निगम में घुसा चोर, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

देहरादून में एक चोर ने चोरी का ऐसा तरीका अपनाया जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। चोर की हिम्मत की दाद देनी होगी क्योंकि उसने फिल्मी हीरो की तरह एंग्री यंग मैन की तरह एंट्री मारी और नगर निगम की छत फाड़कर चोरी करने ऑफिस के कमरे में घुस गया। लेकिन चोर की किस्मत खराब थी क्योंकि उसकी पूरी हरकत  CCTV में कैद हो गई।

iQOO Z10R 5G Phone: 32MP सेल्फी कैमरा क्वालिटी और Dimensity 7360 Turbo प्रोसेसर के साथ आ गया iQOO का 5G फ़ोन, देखे कीमत ?

चोर की हरकत और इसकी इस जोरदार एंट्री ने देहरादून नगर निगम की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खडे कर दिए हैं। अब सवाल उठ रहे हैं कि कहीं चोर किसी अहम दस्तावेज को चुराने की तो कोशिश नहीं कर रहा था। नगर निगम अब इस मामले की जांच करने में जुटा हुआ है।  घटना रविवार की रात की है, जहां  दिनदहाड़े निगम परिसर में एक अज्ञात चोर के छत के रास्ते घुस जाने की बात पता चलते ही हड़कंप मच गया।

TVS Raider 125 vs Honda CB125 Hornet: फीचर्स और लुक माइलेज में कौन-सी बाइक होगी बेस्ट आपके लिए, देखे स्पोर्टी बाइक कीमत ?

बताया जा रहा है कि चोर गैलरी से होकर सीढ़ियों के रास्ते छत पर पहुंचा था। वहां से रोशनदान का शीशा तोड़कर भूमि अनुभाग के अधिकारी कक्ष में दाखिल हुआ। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोर फाल्स सीलिंग तोड़ते समय नीचे गिर गया और घबराकर वहां से भाग निकला। हालांकि वह किसी कीमती सामान की चोरी नहीं कर सका, लेकिन कार्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है।

Vivo Y31e 5G Phone: Samsung को टक्कर देने मार्केट में जल्द लॉन्च होने जा रहा Vivo Y31e 5G स्मार्टफोन, देखे इसके फीचर्स और कीमत

सोमवार की सुबह जब कार्यालय खुला तो देखा गया फाल्स सीलिंग टूटी थी, कंप्यूटर व यूपीएस क्षतिग्रस्त हुए थे। निगम कर्मचारी ये देखकर हैरान थे कि ये सब कैसे हुआ, किसने किया। उन्होंने बताया कि जब कमरा खोला तो देखा कि भूमि अनुभाग के कक्ष में फाल्स सीलिंग टूटी पड़ी है। दो कंप्यूटरों और यूपीएस को भी नुकसान पहुंचा है। जब सीसीटीवी खंगाली गई तो पता चला कि कोई शातिर चोर ने इसे अंजाम दिया है। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments