Wednesday, January 22, 2025
HomeBlogDonald Trump के शपथ ग्रहण में नजर आई नए भारत की झलक,...

Donald Trump के शपथ ग्रहण में नजर आई नए भारत की झलक, पहली पंक्ति में दिखे Jaishankar, पीछे बैठे जापानी विदेश मंत्री

नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण के समारोह के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधि पहुंचे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जयशंकर इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ के साथ आगे की पंक्ति में बैठे नजर आए, जो आधिकारिक प्रोटोकॉल है। इस दौरान जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया पीछे बैठे नजर आए।

पीएम मोदी ने दी बधाई

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।”

जयशंकर और इवाया के बीच हुई चर्चा

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, विदेश मंत्री एस जयशंकर और जापान के उनके समकक्ष ताकेशी इवाया ने प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और व्यापार के क्षेत्रों में भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की है। वाशिंगटन में अपनी बैठक में दोनों विदेश मंत्रियों ने 2025-26 को ‘भारत-जापान विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का वर्ष’ भी घोषित किया। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘मंत्रियों ने बैठक में राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक, तकनीकी और लोगों के बीच आपसी संपर्क सहित द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।’’

Donald Trump के शपथ ग्रहण में नजर आई नए भारत की झलक, पहली पंक्ति में दिखे Jaishankar, पीछे बैठे जापानी विदेश मंत्री

जयशंकर ने इवाया को भारत आने का दिया निमंत्रण

जयशंकर ने जापान के विदेश मंत्री इवाया को भारत आने का भी निमंत्रण दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर-इवाया की बैठक ने ‘‘आपसी विश्वास, साझा मूल्यों और क्षेत्रीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता’’ के आधार पर भारत और जापान के बीच स्थायी मित्रता को मजबूत किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments