Tuesday, January 13, 2026
HomeNATIONALEarthquake In India: भारत के इस राज्य में भूकंप के झटके, रिक्टर...

Earthquake In India: भारत के इस राज्य में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई तीव्रता जानें

Earthquake In India: भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न देशों में बीते कुछ समय से भूकंप के तेज झटके महसूस किए जा रहे हैं। म्यांमार, तुर्की और अफगानिस्तान जैसे देशों में आए भूकंप में तो हजारों लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। इस कारण अक्सर भूकंप को लेकर लोगों के मन में डर बैठा होता है। इस बीच अब मंगलवार को भारत के उत्तराखंड राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में सुबह-सुबह ही भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

ISRO की नई सफलता: सैटेलाइट ‘EOS-N1 अन्वेषा’ ने अंतरिक्ष में भरी उड़ान, भारत को मिलेगी दिव्य दृष्टि

कितनी रही भूकंप की तीव्रता?

नेशनल सेंटर फोर सिस्मॉलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मंगलवार की सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। ये भूकंप मंगलवार 13 जनवरी को सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले में धरती से 10 किलोमीटर भीतर था। अब तक इस भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

Indian Railways: नए साल पर रेलवे का बड़ा तोहफा… 122 नई ट्रेनें शुरू, सैकड़ों ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूकंप

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप आया था। ये भूकंप शाम 6 बजकर 25 मिनट पर आया था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र धरती से 90 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके अलावा सोमवार को सुबह 8 बजकर 48 मिनट पर अफगानिस्तान में भी 4.2 की तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप के केंद्र धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments