Saturday, April 19, 2025
HomeNATIONALचिंगारी, धुआं और दहशत: कर्नाटक के गांव में शॉर्ट सर्किट से 100...

चिंगारी, धुआं और दहशत: कर्नाटक के गांव में शॉर्ट सर्किट से 100 घर क्षतिग्रस्त

कर्नाटक : कर्नाटक के यादगीर जिले के सूरपुर तालुका स्थित जालिबेन्ची गांव में अचानक आई तेज आंधी और तूफान ने तबाही मचा दी है। तेज हवाओं की चपेट में आकर मुख्य विद्युत लाइनें टूटकर गिर पड़ीं, जिससे भीषण शॉर्ट सर्किट हुआ। मंगलवार देर रात हुई इस घटना में करीब 100 घर प्रभावित हुए। करीब 100 से अधिक घरों में टीवी, फ्रिज, पंखे जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए। हादसे की शुरुआत मल्लिकार्जुन मंदिर के पास स्थित एक पुराने ट्रांसफार्मर पोल से बताई जा रही है। हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गई है।

डरो मत, इनकम टैक्स वाला नहीं… जब मुद्रा योजना का लाभार्थी कमाई बताने से झिझका, तो PM मोदी ने ली चुटकी

भयावह घटना के वीडियो वायरल

इस भयावह घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बिजली के खंभों से निकलती चिंगारियों, छतों से उठता धुआं और घरों से निकलती आग की लपटें दिख रही हैं। घरों में जले हुए स्विचबोर्ड, जली हुई बैटरियां, काले पड़ चुके पंखे के ब्लेड, खराब हो चुके टीवी और रेफ्रिजरेटर नजर आ रहे हैं। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

CBI को रिश्वत की मिली थी टिप, जब रेलवे अधिकारी के ठिकानों पर मारी रेड तो धन देख भौचक्की रह गई टीम

शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह घटना क्षेत्र में अचानक आई तेज हवाओं के कारण हुई। इन तेज हवाओं के कारण पुराने बिजली के तार एक दूसरे से टकरा गए, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और बाद में आग लग गई। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी सटीक वजह की पुष्टि नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments