Sunday, March 9, 2025
HomeNATIONALजेल का खाना खाकर अस्पताल पहुंच गए 45 कैदी, टेस्टिंग के लिए...

जेल का खाना खाकर अस्पताल पहुंच गए 45 कैदी, टेस्टिंग के लिए लैब भेजे गए खाने के सैंपल

मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में स्थित जिला जेल में बुधवार को 45 कैदी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर का खाना खाने के बाद कैदियों को पेट से जुड़ी समस्याएं होने लगी थीं। स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत के बाद सभी 45 कैदियों को बुधवार को सरकारी वेनलॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती इन कैदियों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और ICU में उसका इलाज किया जा रहा है। जेल अधिकारियों के मुताबिक, कैदियों को दोपहर के भोजन में चावल-सांभर और नाश्ते में ‘अवलक्की’ यानी कि पोहा परोसा गया था।

मोदी कैबिनेट का बड़ा तोहफा, ‘पशु औषधि योजना’ से किसानों को सस्ती और प्रभावी दवाएं मिलेंगी

‘कैदियों ने पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत की’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर का खाना खाने के बाद करीब 3 बजे के आसपास कैदियों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। मामले के बारे में जानकारी देते हुए मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने बताया कि दोपहर के खाने के बाद जेल अधिकारियों ने देखा कि कुछ कैदियों की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्होंने बताया कि लंच के बाद कैदियों ने पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत की। कैदियों की हालत को देखते हुए जेल प्रशासन ने तत्काल पुलिस की सुरक्षा के बीच सभी बीमार कैदियों को जिला सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

बालको सीएसआर की पहल “उन्नति चौपाल” ने महिलाओं को बनाया सशक्त

‘फूड सैंपल्स को जांच के लिए लैब में भेजा गया है’

सिटी पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अस्पताल में भर्ती एक कैदी को छोड़कर बाकी सभी कैदियों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैदियों के पीने के पानी, सुबह के नाश्ते और दोपहर के खाने के फूड सैम्पल्स लेकर उनकी टेस्टिंग के लिए लैब भेजा है। अग्रवाल ने कैदियों के भर्ती होने के बाद अस्पताल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में कैदियों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बात की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments