Wednesday, February 5, 2025
HomeChhattisgarhयोगेश के लिए लोगों से मांगा समर्थन, कुमार जयदेव सुकमा जमींदार ने..

योगेश के लिए लोगों से मांगा समर्थन, कुमार जयदेव सुकमा जमींदार ने..

जगदलपुर : प्रवीर वार्ड क्रमांक 1 के भाजपा प्रत्याशी योगेश सिंह ठाकुर के समर्थन में बस्तर धाकड़ क्षत्रीय राजपूत समाज के संरक्षक कुमार जयदेव सुकमा जमींदार ने लोगों से समर्थन मांगा । इस दौरान वार्ड क्रमांक 1 के लोगों से भेंट मुलाकात किया और योगेश सिंह ठाकुर को विजय बनाने की अपील की,श्री कुमार जयदेव ने लोगों से कहा कि योगेश सिंह ठाकुर युवा मेहनती और
आपका बेटा है ,उन्होंने कहा पार्षद ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहिए जो आपकी समस्याओं और तकलीफों को शासन स्तर पर पहुंचाने में आपकी मदद करें ।

मुझे पूरा भरोसा है योगेश सिंह ठाकुर आपके विश्वास पर खरा रहेगा ।बस्तर माटी पुत्र है, और साथ ही क्षत्रीय राजपूत समाज का अध्यक्ष भी है । ऐसे जिम्मेदार व्यक्ति को यदि वार्ड मेंबर चुना जाता है तो निश्चित तौर पर वह वार्ड की समस्याओं और वार्ड के लोगों के तकलीफों को दूर करने में सहायक होगा ।

आगे उन्होंने कहा कि वार्ड मेंबर लोकतंत्र का पहली सीढ़ी है ,और इस सीढ़ी के माध्यम से व्यक्ति जनप्रतिनिधि नामित होता है , और इसी से आगे का सफर तय करता है, योगेश योग्य और शिक्षित होने के साथ-साथ वार्ड के लोगों के बीच अच्छी इमेज है, हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले ऐसे इंसान को आप लोगों द्वारा जरूर एक मौका मिलना चाहिए , ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments