Wednesday, February 5, 2025
HomeBlogमुंगेली पुलिस जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही..52 पत्ती समेत 12 जुआरी गिरफ्तार ,...

मुंगेली पुलिस जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही..52 पत्ती समेत 12 जुआरी गिरफ्तार , 20250 रूपये किया गया जप्त

(दिगंबर यादव)मुंगेली, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस एवं साइबर सेल की टीम को दिनांक 30.01.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम जदई तालाब पार सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ ग्राम जदई तालाब पार में घेराबंदी कर अलग-अलग फड़ में बैठकर आम जगह पर रूपये पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती से काटपत्ती जुआ खेलते पकड़े गये आरोपीगण 1. आशीष वर्मा पिता चैनदास वर्मा निवासी नवागांव थाना व जिला मुंगेली, 2. दिलीप टण्डन पिता त्रिलोचन ग्राम छीतापुर थाना व जिला मुंगेली, 3. जयप्रकाश टोण्डे पिता पुनू टोण्डे, 4. संगीत बर्मन पिता गुलाब चंद बर्मन निवासी बलौदी थाना व जिला मुंगेली, 5. अशोक दिवाकर पिता लालदास निवासी जदई थाना व जिला मुंगेली एवं 6. जगदीश साहू पिता सुकालू साहू के कब्जे से नगदी रकम 11050 रूपये एवं दूसरे प्रकरण के आरोपीगण 1. विनय चतुर्वेदी पिता प्रकाश निवासी छीतापुर थाना व जिला मुंगेली, 2. विनोद यादव पिता पुनउराम यादव निवासी जदई थाना व जिला मुंगेली, 3. हरि साहू पिता सुखराम साहू, 4. संतोष भास्कर पिता टेमन भास्कर, 5. सुखीराम पिता रामकुमार चंदेल एवं 6. विरेन्द्र जोशी पिता शंकर जोशी निवासी चिरहुला थाना व जिला मुंगेली के कब्जे से नगदी रकम 9200 रूपये, दोनो प्रकरण से कुल 20250 रूपये, 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी एवं अर्द्धजली मोमबत्ती जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की गयी।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गिरिजाशंकर यादव प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा प्रभारी साईबर सेल मुंगेली, प्र.आर. दयाल गावस्कर, यशवंत डाहिरे, भुवन चतुर्वेदी, आर. राजू साहू, भेषज पाण्डेकर, बसंत डहरिया, गिरीराज सिंह, महेन्द्र सिंह राजपूत, राकेश बंजारे, हेमसिंह, अजय चंद्राकर, दुर्गेश यादव, नोहर डडसेना एवं रवि मिंज की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments