गौरेला पेंड्रा मरवाही ,चुनावी बिगुल बज चुका है, चुनाव के संग्राम मे कूदने के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्ष पार्टी युद्धस्तर पर तैयार होकर कमर कस लिये है, लोकतंत्र के महाकुम्भ पर्व चुनावी भवसागर में डुबकी लगाने के प्रत्याशी भरसक प्रयास कर रहे,लोकतंत्र के संग्राम में प्रत्याशी अपना अपना जोर आजामा कर दम खम दिखा रहे हैं,उसी दिशा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के मछुआ महासंघ के जिलाध्यक्ष बसंत लाल कैवर्त लोकतंत्र के महाकुम्भ में डुबकी लगाकर जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 05के लिये रिटर्निंग ऑफिसर पेंड्रारोड के समक्ष अपने समर्थको के साथ शामिल होकर अपना नामांकन जमा किया,इस मौके पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक05के लोगों के द्वारा फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया ,इस मौके पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 प्रत्याशी बसंत लाल कैवर्त ने कहा मैं जनता जर्नादन का आर्शीवाद चाहता हूं,मेरे लिये विकास पहली प्राथमिकता है,मैं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 मे आम जनता के लिये रोजगार मूलक कार्य,महिला आत्मनिर्भर,शिक्षा,स्वास्थ्य,और आदिवासियो के हक की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुचाने के लिये प्रतिबद्ध हूं,
गौरेला पेंड्रा मरवाही न्यूज : मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के लिये जमा किया नामांकन
RELATED ARTICLES