Thursday, November 21, 2024
HomeNATIONALझारखण्ड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में CM, स्पीकर समेत कई बड़े...

झारखण्ड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में CM, स्पीकर समेत कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण कई मायनों में सत्ता का द्वार खोलने में निर्णायक भूमिका निभाएगा. इस चरण में 20 नवंबर को कुल 38 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री  बाबूलाल मरांडी, पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो सहित चार कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह और बेबी देवी की  किस्मत का फैसला होगा. इसके अलावा कल्पना सोरेन, सीता सोरेन, लुईस मरांडी और लोबिन हेंब्रम पर भी सभी की नजरें टिकीं होंगी.  दूसरे चरण में 11 पूर्व मंत्री भी चुनावी अखाड़े में हैं.

स्टीफन मरांडी, हेमलाल मुर्मू, बसंत सोरेन, लुईस मरांडी, बादल पत्रलेख, रंधीर सिंह, सुरेश पासवान, प्रदीप यादव, जेपी पटेल, मथुरा महतो और जलेश्वर महतो की भी किस्मत का फैसला होगा. बताते चलें कि 38 सीटों के लिए कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 472 पुरुष और 55 महिला उम्मीदवार हैं. एक जेंडर उम्मीदवार  भी चुनावी अखाड़े में है.

राष्ट्रीय दल से 73 प्रत्याशी हैं, जिनमें 60 पुरुष और 13 महिलाएं हैं. मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय झारखंड की पार्टियों के 28 उम्मीदवार भी चुनावी रण में हैं. इसमें 23 पुरुष और पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 257 है.  इस दूसरे चरण के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भी खेल बिगाड़ सकते हैं. वहीं इस चरण में जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम की भी अग्निपरीक्षा होगी. जयराम महतो खुद डुमरी और बेरमो से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

वहीं लोकसभा में डेढ़ लाख से अधिक वोट पाने वाले जेएलकेएम उम्मीदवार देंवेंद्रनाथ महतो सिल्ली से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के सामने हैं. दूसरे चरण के पांच सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार हैं. धनवार में बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी के सामने जेएमएम के निजामुद्दीन अंसारी और सीपीआई-एमएल के राजकुमार यादव भी मैदान में हैं.

डुमरी में मंत्री बेबी सामने आजसू की यशोदा देवी हैं. लेकिन इस सीट से जयराम महतो भी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बन रहे हैं. गोमिया में जेएलकेएम के अमरेश महतो भी चुनावी गणित को बिगाड़ सकते हैं. वैसे तो इस सीट पर जेएमएम के योगेंद्र प्रसाद और आजसू के लंबोदर महतो आमने-सामने हैं.

बेरमो में मुकाबला दिलचस्प होगा. इस सीट से कांग्रेस के जयमंगल सिंह,  बीजेपी के रवींद्र पांडेय और जेएलकेएम के जयराम महतो चुनावी रण में हैं. यहां भी त्रिकोणीय संघर्ष के आसार हैं. सिल्ली में भी त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बन रहे हैं. यहां जेएमएम के अमित महतो, आजसू के सुदेश महतो और जेएलकेएम के देवेंद्रनाथ महतो चुनावी अखाड़े में हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments