Thursday, November 21, 2024
HomeNATIONALतिरुपति मंदिर में घी की आपूर्ति करने वाले वाहनों पर लगाया गया...

तिरुपति मंदिर में घी की आपूर्ति करने वाले वाहनों पर लगाया गया GPS, अब पूरी तरह से होगी मॉनिटरिंग

कर्नाटक : कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने तिरुपति मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को घी की आपूर्ति में इस्तेमाल किये जा रहे अपने वाहनों पर ‘जीपीएस’ लगाया है। तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में कथित तौर पर पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल से उपजे विवाद के बाद यह उपाय किया गया है।

नंदिनी घी की आपूर्ति बहाल की गई

केएमएफ के प्रबंध निदेशक एम के जगदीश ने कहा कि टीटीडी द्वारा एक महीने पहले उसे निविदा दिए जाने के बाद नंदिनी घी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। ‘नंदिनी’ कर्नाटक मिल्क फेडरेशन का लोकप्रिय ब्रांड है।

कहां-कहां रुकते हैं वाहन? चलेगा पता

केएमएफ के प्रबंध निदेशक जगदीश ने कहा, ‘हमने एक महीने पहले (टीटीडी को) घी की आपूर्ति बहाल कर दी है। हमने वाहनों पर जीपीएस प्रणाली और ‘जियो लोकेशन डिवाइस’ लगा दी है, ताकि हम पता लगा सकें कि वे कहां-कहां रुकते हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कहीं भी मिलावट नहीं किया जा सके।’’

350 टन घी की आपूर्ति का कॉन्ट्रैक्ट मिला

जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) का उपयोग किसी वाहन की वास्तविक अवस्थिति का पता लगाने में किया जाता है। उनके अनुसार, ‘केएमएफ को 350 टन घी की आपूर्ति का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘जब कभी आवश्यकता पड़ेगी हम घी की आपूर्ति करेंगे।’

घी में पाया गया जानवर की चर्बी और मछली का तेल

शुक्रवार को प्रयोगशाला रिपोर्ट का हवाला देते हुए टीटीडी ने कहा कि घी में जानवर की चर्बी और अन्य अशुद्धियां थीं। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने कहा कि प्रयोगशाला जांच में, चयनित नमूनों में पशुओं की चर्बी और सूअर की चर्बी की मौजूदगी का पता चला है और बोर्ड ‘मिलावटी’ घी की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डालने की प्रक्रिया में है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments