Monday, December 23, 2024
HomeNATIONALदिल्ली से ISIS का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार, NIA ने रखा था...

दिल्ली से ISIS का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार, NIA ने रखा था 3 लाख का इनाम

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर एक मोस्ट वॉन्टेट आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसके पास के एक हथियार भी बरामद किया गया है। रिजवान को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आतंकी रिजवान अली दिल्ली के दरियागंज का ही रहने वाला है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) समेत देश की तमाम एजेंसियां काफी सम से इसकी तलाश में जुटी हुई थीं। एनआईएकी की मोस्ट वॉन्टेट लिस्ट में शामिल इस आतंकी पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बता दें कि, 15 अगस्त से पहले हुई रिजवान अली की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के लिए एक बेहद बड़ी कामयाबी है। दिल्ली पुलिस और एनआईए समेत तमाम एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर उसकी आगे की प्लानिंग के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments