Sunday, December 22, 2024
HomeChhattisgarhपीडब्ल्यूडी की निष्क्रियता दे रही दुर्घटना को आमंत्रण, टेंडर लगे होने का...

पीडब्ल्यूडी की निष्क्रियता दे रही दुर्घटना को आमंत्रण, टेंडर लगे होने का अधिकारी दे रहे हवाला

चांपा : नगर के रेलवे स्टेशन व्हाई आकार ओवर ब्रिज के आगे चांपा से कोरबा रोड स्थित सड़क की हालत बस से बत्तर है यहां आए दिन दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है लोगों का चलना व गाड़ियों का निकालना बहुत मुश्किल हो गया है जिसे देखते हुए समझ में नहीं आ रहा है कि सड़क में गड्ढे हैं या गद्दे में सड़क चांपा नगर से कोरबा जाने वाली मुख्य सड़क का हालात बस से पत्थर हो गया है यहां बेतहाशा गड्ढे के कारण आम जनता का चलना तक मुश्किल हो गया है चैंपियन सेरेमिक्स कंपनी के सामने तो इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि छोटी तो छोटी बड़ी गाड़ियों का भी आना जाना मुश्किल हो गया है इस संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेने पर बताया गया कि ठेकेदार को फाइनल नोटिस जारी कर दिया गया है और रिपेयरिंग हेतु टेंडर लगा हुआ है परंतु जब तक टेंडर पास होगा कई जाने उक्त सड़क में जा चुके होंगे अभी कुछ दिन पहले ही दो ऑटो उसे गड्ढे के पास पलट गए थे जिससे उन्हें व सड़कों में चलने वाले आम नागरिकों को चोट आई थी इस सब पर भी अधिकारियों का नींद नहीं खुल रहा है यह समझ से परे है क्या विभागीय अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं कि जब तक कोई बड़ी दुर्घटना हो नहीं हो जाती तब तक सड़क का कार्य नहीं कराया जाएगा शासन प्रशासन को ऐसे ठेकेदार व दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है
वर्जन – श्री जांगड़े जी ईई पीडब्ल्यूडी – ठेकेदार को फाइनल नोटिस भेजा गया है और रिपेयरिंग करने हेतु टेंडर लगा है जल्द ही कार्य कराया जाएगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments