जांजगीर-चांपा जिले के चांपा नगर के पास स्थित सिवनी गांव में बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है यहां पदस्थ अधिकारी मैडम किसी भी व्यक्ति का फोन उठाना जरूरी नहीं समझती है चाहे बिजली दिन भर ना आए या घंटो बंद रहे उसे किसी भी प्रकार का कोई औचित्य नहीं है जनता बिजली व्यवस्था को लेकर बहुत परेशान है छत्तीसगढ़ को जहां बिजली उत्पादन का प्रमुख केंद्र माना जाता है वही कुछ आला अधिकारियों के मनमानी रवैया के चलते आम आदमी परेशान है बिजली की लगातार बिल में बढ़ोतरी के बावजूद आम व्यक्ति की बिजली एक जरूरी वस्तु बन गई है कोई भी व्यक्ति बिना बिजली के नहीं रह सकता बरसात के पूर्व संपूर्ण इलाकों में बिजली मेंटेनेंस हेतु लाइट बंद करके सुधार कार्य करवाया गया था परंतु पानी की एक बूंद तक चालू नहीं होती की बिजली गुल हो जाती है इस संबंध में व्यक्ति विभाग के अधिकारियों को कर्मचारियों को अवगत कराना चाहते हैं परंतु वह फोन उठाने तक जरूरी नहीं समझते हैं ऐसे में आम नागरिक करें तो क्या करें ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होने की आवश्यकता है। वर्जन मुझे आपसे उक्त संबंध में जानकारी मिली है जांच कर कार्रवाई करता हूं जे,एल सोनवानी ए, ई, विद्युत मंडल चापा
सिवनी ग्राम पंचायत की विद्युत व्यवस्था चरमराई जेई फोन उठाना तक नहीं समझती जरूरी
RELATED ARTICLES