छत्तीसगढ़ में लगातार आईडी ब्लास्ट की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच नक्सलियों ने थानेदार के निजी वाहन को निशाना बनाया है। इस ब्लास्ट की घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना में थानेदार बाल-बाल बच गया उसे मामूली चोट आई है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने थानेदार को निशाना बनाते हुए थानेदार के निजी वाहन में ब्लास्ट कर दिया है। नक्सलियों के इस आईईडी ब्लास्ट में थानेदार की निजी कार के सामने के हिस्से को नुकसान पहुंचा है। इस घटना की पुष्टी बीजापुर एसपी ने की है।
CG News : बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, थानेदार की गाड़ी के उड़े परखच्चे
बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव जानकारी देते हुए बताया कि फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह अपने एक सिपाही के साथ विभागीय कार्य से अपने निजी वाहन से बीजापुर के लिए निकले थे। सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट की चपेट में थाना प्रभारी आकाश मसीह का वाहन आ गया पर वाहन में सवार सिपाही और थाना प्रभारी बाल बाल बच गए। ग़ौरतलब है लगातार बस्तर में नक्सलियों को बीते डेढ़ माह में कई बड़े नुक़सान हुए है। जिसके चलते माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने निशाना बना रहे है। इस घटना के बाद मौक़े पर बीडीएस की टीम पहुंच चुकी है और मौके पर जांच की जा रही है।