Sunday, December 22, 2024
HomeChhattisgarhश्याम बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में मनेगा श्याम मंदिर का तेरहवां...

श्याम बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में मनेगा श्याम मंदिर का तेरहवां वार्षिकोत्सव

रिपोर्ट- आशीष अग्रवाल

चांपा- श्याम बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय मोदी चौक एनीकट मार्ग स्थित खाटू वाले श्याम प्रभु के मंदिर का तेरहवां वार्षिकोत्सव आगामी 9 मई को धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। समिति द्वारा इसके लिए देश के सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक कोलकाता के शुभम-रूपम सहित कानपुर निवासी कोमल तिवारी एवं रायुपर के सुरेश राजस्थानी को श्याम बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में मनेगा श्याम मंदिर का तेरहवां वार्षिकोत्सवभजन गायन के लिए आमंत्रित किया गया है जिनकी सहमति भी प्राप्त हो गयी है।

यह जानकारी देते हुए श्याम बाबा सेवा समिति के सभी सदस्यों ने बताया कि श्याम मंदिर चांपा का तेरहवां वार्षिकोत्सव आगामी 9 मई को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाये जाने का निर्णय लिया है। दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के तहत प्रथम दिन 8 मई को सायं 5 बजे स्टेशन रोड स्थित ओम सिटी परिसर से श्याम मंदिर तक श्याम भक्तों द्वारा भव्य एवं विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी। वार्षिकोत्सव के द्वितीय एवं अंतिम दिन सुबह से श्याम मंदिर में पूजा-अर्चना के अलावा अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

इस दिन सायं 7 बजे से डिडवानिया कॉम्पलेक्स के पीछे स्थित कुश वाटिका में भव्य श्याम दरबार के साथ छप्पन भोग एवं श्याम भंडारा सहित देश के सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक जोड़ी कोलकाता के शुभम-रूपमः कानपुर की कोमल तिवारी के अलावा रायपुर के सुरेश राजस्थानी द्वारा एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की शानदार प्रस्तुति से समां बांधा जाएगा। श्याम मंदिर के तेरहवें वार्षिकोत्सव को धूमधाम से सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों सहित श्याम सखी मंडल, श्याम युवा मंडल के सदस्यों के अलावा नगर के श्याम भक्त जोर-शोर से जुटे हुए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments