Thursday, November 21, 2024
HomeInsuranceE-insurance सात दिनों के भीतर खुलेगा; ये दस्तावेज आवश्यक हैं; पूरी प्रक्रिया...

E-insurance सात दिनों के भीतर खुलेगा; ये दस्तावेज आवश्यक हैं; पूरी प्रक्रिया देखें

E-insurance सात दिनों के भीतर खुलेगा; ये दस्तावेज आवश्यक हैं; पूरी प्रक्रिया देखें

क्या आपके पास कोई बीमा है? यदि आप अभी कोई इंश्योरेंस प्लान नहीं खरीद चुके हैं तो यह खबर आपके लिए है। 1 अप्रैल से, सभी बीमा केवल 7 दिनों के भीतर डिजिटल फॉर्मेट में मिलेंगे।

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने कहा है कि सभी नियम डिजिटल रूप से जारी किए जाएं। अब पॉलिसीधारकों को अपना ई-बीमा खाता (eIA) बनाना होगा और अपनी पॉलिसियों को पुनर्गठित करना होगा। इससे सभी जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा और सामान्य बीमा पॉलिसियों को एक ही स्थान पर संचालित किया जा सकेगा।

eIA कैसे खोले?

eIA खोलने के लिए पॉलिसीधारक को चुने गए रिपॉजिटरी से ईआईए फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा. फॉर्म को केवाईसी दस्तावेजों के साथ किसी स्वीकृत व्यक्ति या बीमा कंपनी के शाखा कार्यालय में जमा करना होगा. यही नहीं, आप इसे बीमा रिपॉजिटरी को कूरियर भी कर सकते हैं.

आवश्यक दस्तावेज

  1. हाल ही में लिया गया पासपोर्ट साइज का फोटो
  2. पैन कार्ड
  3. जन्म तिथि का प्रमाण
  4. पहचान प्रमाण
  5. पता प्रमाण

    क्या है पूरा प्रोसेस

    जब पूरा आवेदन प्राप्त हो जाएगा, तो उसे वेरिफाई किया जाएगा. आवेदन के सात दिनों के भीतर ईआईए चालू हो जाता है.

    ध्यान देने योग्य बातें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments