Monday, January 26, 2026
HomeChhattisgarhलायंस क्लब चांपा का 60 वाँ स्थापना दिवस

लायंस क्लब चांपा का 60 वाँ स्थापना दिवस

लायंस क्लब चांपा ने मनाया क्लब का 60 वाँ स्थापना दिवस , लायंस क्लब चांपा की स्थापना 26 नवंबर 1965 को हुई थी । संस्थापक सदस्यों ने सेवा भावना एवं जरूरत मंद लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति के उद्देश्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की स्थापना की थी साथ ही शहर में प्रथम अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय की शुरुवात की थी जो आज अनवरत रूप से संचालित है जिसमें 1400 से भी अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है । लायंस क्लब इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट एवं नगर में चांपा क्लब की अपनी एक अलग पहचान है लायंस क्लब एक मात्र ऐसी संस्था है जिसके द्वारा किसी अन्य शासकीय अर्धशासकीय , निजी संस्था निकाय इत्यादि से कोई अनुदान नहीं लिया जाता बल्कि लायन सदस्य ही समस्त खर्च वहन कर सेवा गतिविधि को अंजाम देते है , नगर में मानवता की सेवा से संबंधित जो भी कार्य होते है उसमें क्लब की निश्चित भागीदारी होती है इसके लिए क्लब हमेशा अग्रणी रहता है। क्लब के सदस्य धर्म , जाति, ऊंच ,नीच , राजनैतिक भेद भाव से दूर रहकर समान रूप से पीड़ित मानवता की सेवा करते है ।

स्थापना दिवस के अवसर पर क्लब के द्वारा समारोह का आयोजन बैरियर रोड चांपा स्थित होटल सुमित इन के सभागार में की गई इस अवसर पर क्लब के द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर pmjf लायन विजय अग्रवाल जी की आधिकारिक यात्रा का आयोजन भी किया गया ।

कार्यक्रम के शुरुवात में क्लब के अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी, सचिव लायन राजेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन डॉ व्ही के अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव लायन बी के सिंह , डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरार लायन कैलाश अग्रवाल मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर pmjf लायन विजय अग्रवाल जी मंचस्थ हुवे और लायंस क्लब के संस्थापक मेलविन जोन्स की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की क्लब अध्यक्ष के समारोह प्रारंभ करने की घोषणा के बाद क्लब सचिव लायन राजेश अग्रवाल ने ध्वज वंदन किया , क्लब अध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया तथा क्लब के सदस्यों ने मंचस्थ अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । क्लब सचिव ने प्रशासनिक एवं सेवा गतिविधि संबंधी प्रतिवेदन का पठन किया एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जी को मिनट्स रजिस्टर , स्लेबबुक का निरीक्षण कराया । पोजेक्टर के माध्यम से क्लब के स्वागतिविधिओं का डिजिटल प्रदर्शन किया गया ।
मंचस्थ अतिथियों ने समारोह को संबोधित करते हुवे क्लब के सेवागतिविधि की प्रशंसा की । लायन विनोद कुमार अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के जीवन का संक्षिप्त परिचय दिया ।

मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर pmjf लायन विजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में क्लब की सदस्यता वृद्धि पर जोर देते हुवे इंटरनेशनल के मिशन 1.5 को पूरा करने एवं सदस्यों से अधिक से अधिक दान देने का आग्रह किया । कार्यक्रम में लायन क्लब के सभी प्रमुख सदस्य ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments