Sunday, December 22, 2024
HomeChhattisgarhकटघोरा में श्याम कीर्तन 17 दिसंबर को, ख्याति प्राप्त भजन गायको के...

कटघोरा में श्याम कीर्तन 17 दिसंबर को, ख्याति प्राप्त भजन गायको के द्वारा ,एक से बढ़कर एक भजनों की दी जाएगी प्रस्तुति, पूरा नगर श्याम के भजनों में रहेगा सराबोर

कटघोरा -स्थानीय अग्रसेन भवन कटघोरा के परिसर में श्याम महोत्सव का भव्य व शानदार आयोजन किया गया है ,,जो कि 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक तीन दिवसीय होगा जो कि *15 दिसंबर को 2 बजे श्याम सखी मण्डल द्वारा भव्य श्याम पाठ का आयोजन किया गया है जिसमे आमंत्रित पाठ वाचक श्रीमति अर्चना अग्रवाल जी होगी* एवं *सायं 6 बजे से श्याम नाम की मेहंदी रखी गई है* ,,*16 दिसंबर को हमारे बाबा कटघोरा की नगरी पहुँचेंगे प्रात 11 बजे बाबा का भव्य स्वागत कटघोरा में किया जाएगा*, *३ बजे से बाबा का विशाल निशान पदयात्रा का आयोजन किया गया है माँ महागौरी मंदिर से अग्रसेन भवन कटघोरा* जिसमे मुख्य आकर्षण स्वयं बाबा रहेंगे, बाबा का विशाल रथ नीले घोड़े के साथ, सभी प्रेमियों के लिए समिति द्वारा खाटू श्यामजी से निशान मँगवाया गया है,!!

 

वही मुख्य आयोजन श्याम गुणगान 17 दिसंबर को श्याम कीर्तन के रूप में होगा ,,कीर्तन के लिए विभिन्न प्रदेशो से पहुंचे ख्यातिप्राप्त भजन गायको के द्वारा श्याम भजनों से भक्तजनो को झूमने नाचने व गाने के लिए मजबूर कर देंगे,, पूरा नगर श्याम की भक्ति में सराबोर रहेगा ,जिसका उपस्थित जन साक्षी होगा,,17 तारीख का हर श्याम प्रेमियों को बेसब्री से इन्तेजार है ,,अब वो घड़ी बस नजदीक आ रही है ,,इसके लिए आयोजन समिति के ऊर्जावान भक्तो ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है ,,

 

*रायपुर के श्याम प्रेमी सुरेश राजस्थानी द्वारा बाबा का शीश शृंगार किया जाएगा*

 

*कोलकाता के दरबार सेवक द्वारा फूल बगीचा बनाया जा रहा है* श्याम बाबा का दरबार को फूलो से सजाने के लिए कोलकाता के विशेष दरबार सेवको को बुलाया गया है ,,जिनके अगुवाई में बाबा का भव्य व आकर्षक दरबार सजाया जा रहा है ,,जो कि अपने आपमे एक आकर्षण का केंद्र रहेगा,,वही श्याम बाबा पांडाल 18 हजार स्केवयर फ़ीट का होगा ,,पार्किंग की भी बढ़िया व्यवस्था की गई है ,,आयोजन समिति ने इस कीर्तन को और भी भव्य व आकर्षक बनाये जाने के लिए सुप्रसिद्ध भजन गायक व गायिका जिसमे*कटघोरा में श्याम कीर्तन 17 दिसंबर को,*

*ख्याति प्राप्त भजन गायको के द्वारा ,एक से बढ़कर एक भजनों की दी जाएगी प्रस्तुति,,*

*पूरा नगर श्याम के भजनों में रहेगा सराबोर ,,*

आयोजन समिति ने इस कीर्तन को और भी भव्य व आकर्षक बनाये जाने के लिए सुप्रसिद्ध भजन गायक व गायिका जिसमे विश्व व्याख्यात भजन प्रवाहक सौरव शर्मा जी कोलकत्ता से ,संजीव शर्मा जी सोनभद्र से ,व निहारिका पुरोहित जी नागपुर से ,, को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है,, जिनके द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी,,साथ ही बाबा का बेहद आकर्षक रथ भी सज धजकर तैयार है व साथ मे धुमाल पार्टी की भी व्यवस्था समिति ने की है साथ ही समिति ने सभी श्याम प्रेमियों से अपील भी की है कि उक्त आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेवे और पुण्य के भागी बने,,कटघोरा नगर के उत्साही कार्यकर्ताओ के द्वारा उक्त आयोजन को लेकर खूब मेहनत किए है लगभग 1 महीने से इसकी तैयारियां चल रही है साथ ही समिति के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के द्वारा श्याम प्रेमियों के लिए 56 भोग सवामणी प्रसाद,व श्याम रसोई की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है ,,

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments